अजमेर, 11साल की लड़की से दुराचार के मामले में अमरचंद को किया गिरफ़्तार !

अजमेर 11 साल की लड़की से दुराचार करने के मामले में अजमेर पुलिस ने फुलेरा निवासी अमरचंद को किया गिरफ़्तार!

पिछले सफ्ता अजमेर से एकनाबालिग लड़की से दुराचार का मामला सामने आया है,जिसकी जॉच रेलवे पुलिस कर रही थीं !अब उस मामले में मुख्य आरोपी को पकड़े जाने की ख़बर आई है!
एंकर: 11 साल की नाबालिक से दुराचार मामले में आज अजमेर रेलवे पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने किया खुलासा, फुलेरा निवासी आरोपी अमरचंद को किया गिरफ्तार।

गुरुवार को 11 साल की नाबालिक के साथ हुए दुराचार मामले में अजमेर रेलवे पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि फुलेरा निवासी आरोपी अमरचंद जयपुर से फुलेरा के लिए ट्रेन में चढ़ा था, कनकपुरा स्टेशन से उसने शराब के चार पावे  लिए थे, और चारो पावे का उसने सेवन कर लिया था जिसके वजह से वह होस में नहीं था, फुलेरा उतरने की जगह में नशे की हालत में अजमेर उतर गया और उतरने के बाद स्टेशन पर सो रही अपने परिवार के साथ 11 साल की नाबालिक को उठाकर यार्ड  में खड़े हुए ट्रेन के डिब्बे में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। 

नशें में था आरोपी…


डब्बे में दुराचार करने के दौरान नशे की हालत में उसका फोन वहीं पर छूट गया और वह वहां से फरार हो गया और वापस फुलेरा स्टेशन जाकर किसी हेड पंप के नीचे उसने खून में सने हुए अपने कपड़े धोकर वहां से निकल गया, 

ऐसे मिला सुराग.?

रेलवे पुलिस ने मोबाइल को ट्रेस करते हुए आरोपी अमरचंद को गिरफ्त में ले लिया है वहीं पीड़िता के 161 के बयान कर दिए गए हैं , रेलवे पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।

बाइट रेलवे पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी

रिपोर्ट: अभिषेक सिंह आमेरा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क्रिप्टो करेंसी क्या है,इन्वेस्ट करे या नहीं करे.?इन हिंदी

क्रिप्टोक्रेंसी क्या है, इन्वेस्ट करना चाहिये या नहीं ,  क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक प्रकार की डिजिटल या वर्चुअल मुद्रा है जो कंप्यूट...