कृपया OBC आरक्षण पर अपने विचार नीचे दिए कमेंट्स बाक्स में शेयर करें । लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कृपया OBC आरक्षण पर अपने विचार नीचे दिए कमेंट्स बाक्स में शेयर करें । लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

आरक्षण का क्या अर्थ है ।

     आरक्षण हटाओं देश बचाओ, OBC जगाओं


  • भारत में 1990 में मंडल कि सिफारिशों पर वी पी सरकार में पहली बार अन्य पिछड़ा वर्ग के उथान के लिए  इसे सरकारी नौकरीयों में लागू किया गया ।1992 में ओ बी सी आरक्षण को  सही ठहराया गया है ।

लेकिन आज हम OBC आरक्षण की बात इसलिए कर रहे हैं ।क्योंकि  ओ बी सी में कुल 2650 जातियां सम्मिलित हैं ।जो कि देश कि कुल जनसंख्या का 42% हिस्सा रखते हैं ओर देश कुल 54% परिवार कृषि पर आधारित है, उसमें से 45.8% हिस्सा OBC समाज का है, जबकि वही आरक्षण की बात करें तो सिर्फ 27% हिस्सेदारी ये अन्याय क्यो ।

मैं यहां नहीं तो आरक्षण की सिफारिश करने आया हूं ओर आरक्षण का विरोध, हा आरक्षण दिया जाना चाहिए ।लेकिन उसके लिए सही मापदंड का निर्धरण  तो होना चाहिए ।

1.सरकारी स्कूल में एडमिसन से लेकर कॉलेज तक,

2.एक्जाम फिस से लेकर एक्जाम तक,

3.सरकारी दफ्तर के चपरासी से लेकर डाँक्टर तक,

4.नौकरी से लेकर पदोन्नति तक

5.सरपंच के चुनाव से लेकर संसद 

  • आज के समय में पति-पत्नी के बीच के साथ जन्म का साथ नहीं रहा  लेकिन आरक्षण में सात जन्म तो छोड़ो युगों युगों का साथ चाहिए ।

जब आरक्षण का विभाजन किया गया तब के समय के अनुसार  हालात अलग थे,ओर आज अलग।

1990 के बाद बहुत सरकारें आई बहुत गई ।लेकिन किसी ने ओबीसी आरक्षण की बात नहीं की क्यों ?

क्योंकि सरकार ओर नेताओं का बस OBC समाज के वोट बैंक की चिंता है उनके अधिकारों कि नहीं।उनके बच्चो को आरक्षण की जरूरत नहीं है क्योकि हमें उनसे  आरक्षण की जरूरत है उनको हमसें नहीं ।

में OBC समाज या किसी भी समाज  के आरक्षण के समर्थन में बिल्कल  नहीं हूँ ।में बस यहाँ ये बात इसलिए कर रहा हूँ ।कि जब आरक्षण देना ही हो तो आर्थिक हालात के आधार पर दीजिये, जातिगत आधार पर क्यो, फिर बोलते हैं कि यहाँ जातिवाद है । आज यदि जातिवाद, भेदभाव, कि जननी कोई है तो वो है ये जातिगत आधार पर दिया गया आरक्षण ।

यदि आज OBC आरक्षण पर आवाज  नहीं उठीं  तो ये ओ बी सी समाज का युवा आरक्षण ओर पेपर लिंक के दल-दल में धंसता चला जायेगा। ओर ये दल-दल ऐसा होगा कि उस से बहार तो आ सकता परंतु चल नहीं सकता, बोल तो सकता है परन्तु कह नहीं सकता, पढ तो सकता है परन्तु नौकरी नहीं लग सकता। ओर ऐसे एक दिन ये OBC समाज, समाज कि सबसे लास्ट पक्ती में नजर आयेगा। इसलिए उठो,जागो, ओर अपने हक के लिए लडों, यदि आज के आवाज बुलंद नहीं हुई तो फिर कभी नहीं होगी और ये OBC समाज हमेशा-हमेशा के लिए पीछे धकेल दिया जायेगा इन समाज के ठेकेदारों ओर इस तुस्टीकरण ओर वोट पोलिटिक्स के द्वारा।

अब कुछ लोग नीचे कमेंट्स बाक्स में ध्यान देंगे  की मेहनत करो ना ,मेहनत से सब कुछ हासिल कर सकते हैं । क्यो भाई मेहनत करने का ठेका सिर्फ  OBC समाज ने ले रखा हैं। इसलिए अपना ध्यान अपने तक ही सीमित रखें ,धन्यवाद ।

  कृपया जो भी OBC समाज की आवाज़ बुलंद करना चाहता था। वो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक ओर शेयर करें । पोस्ट अच्छी लगें ओर अपने जो भी विचार है ।नीचे कमेंट्स जरूर लिखें ।


          OBC एकता जिन्दाबाद, जय जवान जय किसान 

                            जय हिंद जय भारत 




क्रिप्टो करेंसी क्या है,इन्वेस्ट करे या नहीं करे.?इन हिंदी

क्रिप्टोक्रेंसी क्या है, इन्वेस्ट करना चाहिये या नहीं ,  क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक प्रकार की डिजिटल या वर्चुअल मुद्रा है जो कंप्यूट...