भीलवाड़ा में बकरी चराने गई 14 साल की नाबालिग लडकी के साथ हुआ रेप,सरकार मौन ।
राजस्थान के कोटडी(भीलवाड़ा) के गाँव नरसिंह पुरा में कल मां अपनी बेटी जिसका नाम तौला गुर्जर बताया जा रहा है ।के साथ बकरियां चराने जंगल में गई थी। दिन ढलने तक मां तो घर पर आ गई लकिन बेटी (तोला गुर्जर) घर पर नहीं आई तो घर परिवार व गाँव वालों को आशंका होने लगी ।ओर तौला गुर्जर की चारों तरफ खोज परताल शुरू हुआ तो पता लगा पास ही जंगल में कोयले की भट्टी के पास कडा ओर उसकी चपले वह कुछ जली हुई हङिया मिलीं हैं ।
जिससे ये आशंका लगाई जा रही है कि नाबालिग लड़की लौला गुर्जर का रैप कि वारदाद को अंजाम दे कथित तौर पर उसकी हत्या करके उसे कोयले कि जलती भट्टी में फेंक दिया गया है ।फिलहाल इस पूरे मामले कि पुष्टि होना अभी बाकी है ।थाना प्रभारी खिवराज गुर्जर ने बताया कि हमने नाबालिग का रेप कर हत्या की आशंका के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।शक के आधार पर चार लोगों को नामजद कर पूछताछ जारी हैं ।
वही दूसरी ओर राजस्थान में लगातार बढ़ रहे रेप के आंकड़ों पर गहलोत सरकार ने चुप्पी साध ली है ।
हमें सरकार से उम्मीद है ।कि सरकार ऐसे मामलों को गम्भीरता से लगी ओर दोषियों पर सक्त से सक्त कारवाई करेगी ।
जय हिंद जय भारत ।