आज कि इस पोस्ट में हमने लडकों को आखिर क्यो प्यार में धोखा मिल रहा। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आज कि इस पोस्ट में हमने लडकों को आखिर क्यो प्यार में धोखा मिल रहा। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

आखिर लडकों कि इस हालत का जिम्मेदार कौन ।

 आखिर लडकों कि इस हालत का जिम्मेदार कौन ?

आज के समाज मे लडकियों का जो रूप निकलकर सामने आ रहा उस से हर कोई परेशान है। छाये वो सीमा हैदर का कैश हो जिसमें वो प्यार के चक्कर में अपनें  चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आ पहुंची है। वहीं दूसरी ओर ज्योति मोर्या का कैश भी आपसे छिपा नहीं है। 

आज के इस ब्लाग में हम इन्ही सब मामलों पर बात करंगे आप अपनी राय नीचे कमेंट्स बाक्स में शेयर कर सकतें हैं ।जिससे हमें आने वाले अगले ब्लाग और ज्यादा पारदर्शिता लाने में सहायता मिलेंगी।

समान्यता लडकियां दो टाइप कि होती है।

पहली वो सच्च में आपसे प्यार करती है दुसरी वो जो पैसो से प्यार  करती है ।

यदि आपको सच्चा प्यार चाहिए तो आपका शारिरीक रूप से बहुत सुंदर होना जरूरी है। यदि आप शारिरीक रूप से बहुत सुंदर नहीं हो तो सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है यहीं जीवन कि वास्तविकता है।

दुसरी ओर वो जो पैसों से प्यार करती है। पैसों से प्यार करनें वालीं कभी आपसे प्यार नहीं करेगी। वो प्यार का दिखावा करेंगी । इस तरह कि लडकियां जब तक आपके पास पैसे है तब तक ही उनका प्यार परवान चढेगा,जिस दिन पैसा खत्म समझों प्यार भी खत्म। जैसा कि ज्योति मोर्या के कैश में देखा था। जब तक वो जाँब नहीं लेंगी उसे आलोक कि चपरासी कि नौकरी वालीं सैलेरी भी पसंद थीं।ओर जैसे ही वों SDM बनीं उसे वो सैलेरी छोटी लगने लगीं ।

अब कुछ लोग कमेंट्स करेंगे की सच्चे प्यार में ये सब नहीं होता, प्यार-प्यार होता है। तो आपको बताना चाहता हूं। उस तरंह का प्यार सिर्फ पुरानी पिक्चर में या हजारों में से एक को होता है । जैसा कि सीमा हैदर और सचिन के कैश में देखने को मिलता है।

वास्तविकता में  देखा जाये तो अब लडकों का समय  राह ही नहीं अब लडको का बाजार में बिकने का समय आ गया है। लडकिया इस्टांग्राम,फेसबुक,स्नैप चैट सब जगहें अपना नंगा जिस्म दिखा दिखा कर। हर तरफ ऐसा लग रहा है जैसे फिर से आदिम काल में प्रवेश कर गयें हैं जब इंसान नग्न रहा करता था।जैसे कि सोसियल मीडिया पर कब्जा कर लिया हो। लडके लार टपकाते टपकाते पहुंच जाते है उनका नंगा नाच देखने ।

ये सोसिअल मिडिया लडको के लिए एक अभिशाप से कम नहीं है ।चाहे आप मनों या ना मानों। अभी भी वक्त है लडकों अपने आप पर ध्यान दें वरना आने वाले समय में घर के बर्तन धोने के लिए तैयार रहें ।

आज तक फिमेल कम्यूनिटी पुरूष पर ये आरोप लगातीं आई है कि हमारे साथ धोखा करतें हैं। लडकें एक साथ चार-चार गर्ल फ्रेंड रखते हैं।एक बात बताओ 2011 के जनगणना के अनुसार भारत में लिंगानुपात कितना है। आपको नहीं पता तो में बता दू । 2011 कि जनगणना के अनुसार भारत में लिंगानुपात 919 प्रती एक हजार पुरूष था। फिर मेरी गणित से तो धोखबाज लडकिया हुई। कयोंकि एक लडकें के चार गर्ल फ्रेंड के हिसाब से तो प्रती एक हजार पुरूष 4000 महिलाएं होनी चाहिए। लेकिन ऐसा तो नहीं है। इसके मतलब एक लडकी चार-चार चला रही हो तभी ये सम्भव हो सकता है। अब आप ही समझ जाओ कौन किसको धोखा  दे रहा है ।

 लडकों कि इस हालत कें ये है महत्वपूर्ण कारण ।

पहला कारण:- इनका लडकियों के लिए आवश्यकता से अधिक उपस्थित  उपलब्धरहना है। जो कि सबसे महत्वपूर्ण कारण में से एक है।

दुसरा कारण:- ये है लडकियों को लडकों कि बजाय सोसियल मीडिया पर अधिक पसंद किया जाता है। जिससे लडकियों को इन क्षेत्रों में करियर बनाने में कोई दिक्कत नहीं आता है। वही दूसरी ओर लडके इन मामलों में लडकियों से बिछड़ते जा रहे हैं।

तीसरा कारण:-सरकारी नौकरी में अब पुरूषोों का कॅरियर सैफ नहीं है यहा भी महिलाओं को 30% आरक्षण हैं। यहां  भी अब पुरूष बिछड़ते जा रहे हैं। कार्ट सज्जा नहीं देता और जहां हार्ड वर्क कि जरूरत है। वहा मशीनरी आ गई हैं। वास्तविकता में देखां जाये तो आज हर तरफ से पुरूष कम्यूनिटी बिछडती जा रही है।

चैथा कारण:- प्राइवेट सेक्टर में या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में  लडकों के मुकाबले लडकियों को  ज्यादा अहमियत दि जातीं हैं । कयोंकि लडकों कि बजाय लडकियां युवा कस्टमर को ज्यादा आकर्षित करती हैं । वास्तविकता में देखां जाये तो आज हर तरफ से पुरूष कम्यूनिटी बिछडती जा रही है। अब वो दिन दुर नहीं जब पुरूष सिर्फ इस्तेमल कि वस्तु बन कर रहे जायेगा।

यदि आपको मेरा ये ब्लाक आया तो कृपया करक  इसे आगें से आगे शेयर कर प्लीज ताकि ये जानकारी सभी तक पहुंच सकें ।




 



क्रिप्टो करेंसी क्या है,इन्वेस्ट करे या नहीं करे.?इन हिंदी

क्रिप्टोक्रेंसी क्या है, इन्वेस्ट करना चाहिये या नहीं ,  क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक प्रकार की डिजिटल या वर्चुअल मुद्रा है जो कंप्यूट...