इस पोस्ट में हमने मानव शरीर में पाई जाने वाली जैविक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
इस पोस्ट में हमने मानव शरीर में पाई जाने वाली जैविक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

what is biological clock.?

 जैविक घंडी क्या होती है। ओर ये कैसे काम करती हैं!
(biological clock in human body)


what is biological clock ....??

 आपने सामान्यतःदेखा होगा कि हमारे शरीर में एक निश्चित समय बाद कुछ क्रियाकलाप प्राकृतिक रूप दोहराए जाते है।जैसे:जागना'उठना' सोना' भुख' लगना।
 जो कि हमारे शरीर में प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाले हार्मोनल सिस्टम द्वारा  नियंत्रित होते हैं।इस हार्मोनल नियमन सिस्टम को ही सयुंक रूप से जैविक घंडी या बोयोलोजिकल घंडी कहतें हैं ।

   जैविक घंडी को नियंत्रित करने वाले हार्मोन्स 
मानव मस्तिष्क के अग्र मस्तिष्क के डाइसेफेलोन के एपीथेलेमस पार्ट की पिनियल ग्रन्थि (जिसे जैविक घंडी, तीसरी आँख,sandy of brain,भी कहते हैं) से दो हार्मोन्स स्त्रावित होते हैं ।

1.मेलाटोनिन (melatonin)
2.सेरेटोनिन (seretonin)
 
  • मेलाटोनिन (melatonin).
यह हार्मोन मानव शरीर कि जैविक क्रियाओं का नियमन करता है।जो क्रियातमक रूप से एक निश्चित समय बाद दोहराई जाती है।
जैस (सोना,जागना,खाना खाना,भुख लगना)
महिलाओं में मासिक-धर्म(mensturation cycle) का नियमन, त्वचा के रंग का निर्धारण,निम्न जीव जैसे चूहों में प्रजनन का नियमन आदि।

  • सेरेटोनिन(seretonin).
ये हार्मोन मानव शरीर में नींद एवं मनोदशा को नियंत्रित करता है ।
 
  आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी । प्लीज केंमेंट् बाक्स में कमेट्स करके बतायें ओर आपने दोस्त
 को शेयर करे जिससे हमारा हौसला बडें ओर आपके लिए इसी तरह की नई-नई पोस्ट लातें रहे ।
                          जय हिंद जय भारत 

क्रिप्टो करेंसी क्या है,इन्वेस्ट करे या नहीं करे.?इन हिंदी

क्रिप्टोक्रेंसी क्या है, इन्वेस्ट करना चाहिये या नहीं ,  क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक प्रकार की डिजिटल या वर्चुअल मुद्रा है जो कंप्यूट...