आई फ्लू क्या है।ओंर आखिर क्यो इतना फैल रहा है।कैसे करे इससें बचाव आईये जानतें हैं ।
आई फ्लू जिसे विज्ञान कि भाषा में कंजक्टिवाइटिस के नाम से जाना जाता है। ये ज्यादातर मौसमी बदलाव से होने वाला आई संक्रमण है।
कैसे फैलता है,आई फ्लू ।
आई फ्लू एक संक्रामक बीमारी है।ये संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से या उस से आई कान्टेक्ट करने या संक्रमित व्यक्ति के आँसू से फैलता है ।
आई फ्लू के लक्षण क्या क्या है ।
आई फ्लू के मुख्य लक्षण है,आंखो का लाल हो जाना,सुजन आना,आंखो में जलन होना,आंखो में हल्का दर्द रहना।
आई फ्लू ठीक होने कितना समय लगता हैं ।
अगर सावधानी रखें और साधारण चिकित्सा करतें रहे तो तीन से सात दिन में ठीक हो जाता है।ओर आपके आस पास चिकित्सक को जरूर दिखाएं ।फिर भी ठीक ना हो आई स्पेलिस्ट से सलाह ले तुरंत कयोंकि ये अन्य बीमारी के लक्षण भी हो सकते हैं ।
आई फ्लू ठीक करने के घरेलू उपाय ।
गर्म कपडे से सिकाई:- एक साफ सुती कपडा ले ओर उसे गुनगुनाने पानी में भींगो कर निचोड़ कर हल्के हाथ से आंखो कि सिंकाई करें। इससे आंखो कि सुजन जल्दी से कम हो जायेगी ।यदि सुजन ज्यादा हो तो आईसक्यूब को टिस्यू पेपर में लपेटकर सिकाई करे,ये आंखो को तुरंत आराम देगा।
आयुर्वेदिक नुस्खे से कैसे ठीक करें ।
आपके घर में या आस पास कही फिटकरी का टुकड़ा मिल जायेगा। उसे थोडी देर के लिए पानी में भींगो दे फिर निकाल कर उस से जो पानी कि बूंदे टपक रहीं हैं। उसमें से एक एक बुद दोनों आंखो में डाल ले दिन में दो तीन बार ऐसा करें, आँखे बिल्कल ठीक हो जायेंगी ।
फिटकरी में अंटी बैक्टीरियल प्रापर्टीज पाईं जातीं हैं । जो आंखो को किसी भी तरह के संक्रमण से मुक्त करनें कि काबिलियत रखतीं हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें